Advertisement

Main Ad

फतेहपुर पुलिस क्राइम अपडेट दिनांक 27 मई 2023

फतेहपुर चक्र न्यूज, फतेहपुर 
फतेहपुर पुलिस क्राइम अपडेट दिनांक 27 मई 2023
(ब्यूरो चीफ फतेहपुर, 9936330179)
1. शांति भंग 151 सीआरपीसी की कार्यवाहीः
शांति भंग की आशंका जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 25 लोगों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाः
1- थाना हुसैनगंज से 05 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


2- थाना मलवां से 07 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
3- थाना बिन्दकी से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
4- थाना कल्यानपुर से 04 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
5- थाना खागा से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
6- थाना किशनपुर से 03 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
7- थाना सुल्तानपुर घोष से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
8- थाना चांदपुर से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
9-थाना राधानगर से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
2. यातायात परिणामः
01 वाहन से 1000 रु0 शमन शुल्क, 60 वाहन का चालान व 02 वाहन सीज किया गया।
3.वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारीः
1. थाना कोतवाली से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

2. थाना ललौली से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
3. थाना कोतवाली से 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।
4. थाना गाजीपुर से 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

4. सराहनीय कार्यः
1. दिनांक 27.05.2023 का थाना ललौली से प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त शहबाज पुत्र शहीद निवासी नरैचा थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 23 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 132/2023 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 व मु0अ0सं0 137/ 2023 धारा 3/25 Arms Act में एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।

2. दिनांक 27.05.2023 को थाना कोतवाली नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सिंह द्वारा 1 नफर वांछित अभियुक्त सफीक पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अली निवासी ग्राम व कंधा थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर उम्र करीब 36 वर्ष संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 355/23 धारा 376d आईपीसी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।