फतेहपुर चक्र न्यूज, फतेहपुर
ना रजिस्ट्रेशन, ना एनओसी शुरू कर दिया हॉस्पिटल
(ब्यूरो, फतेहपुर)
फतेहपुर जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं पर किसी का अंकुश नहीं है। कब कोई क्लीनिक/नर्सिंग होम खुल जाये, कब किसी भी आवासीय स्थल पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ कर दी जाए। न तो किसी प्रशासकीय और न ही कोई सामाजिक नियंत्रण ।
गत विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा इन झोला छाप मेडिकल सेन्टर के मालिकों को अपने लाभ के लिए जिस तरह से सम्मानित किया गया,
फतेहपुर जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है इन हॉस्पिटलों में चिकित्सकों व स्टाफ की तैनाती में भी मानकों की अनदेखी की जा रही है कुछ ऐसा ही मामला पाशा नगर भटपुरवा मोड के सामने हथगाव के पास संचालित एक हॉस्पिटल में देखने को मिला।हॉस्पिटल संचालक की ओर से अब तक ना तो सीएमओ दफ्तर में रजिस्ट्रेशन कराया गया और न ही फायर और प्रदूषण बोर्ड की एनओसी ली गई सीधा यहां मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया।
कहीं पर भी हॉस्पिटल संचालित करने के लिए सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा फायर विभाग की एनओसी लेना जरूरी होता है। लेकिन हथगांव में स्थित मां हॉस्पिटल जो बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित है, हॉस्पिटल किराए के भवन में संचालित है। यहां किसी भी डॉक्टर की तैनाती नहीं है।