Advertisement

Main Ad

धूमधाम से मना सक्षम का वार्षिक अधिवेशन

फतेहपुर चक्र न्यूज, फतेहपुर 
धूमधाम से मना सक्षम का वार्षिक अधिवेशन 
(रामबरन सिंह, संवाददाता फतेहपुर)
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल 'सक्षम' जोकि दिव्यांग जनों की सेवा एवं स्वावलम्बन के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है, की जनपद इकाई फतेहपुर का वार्षिक अधिवेशन स्थानीय तेज स्टेट मैरिज लान में आयोजित हुआ।

उपरोक्त कार्यक्रम में सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव कमला कान्त पाण्डेय, कानपुर प्रान्त की महिला प्रमुख डा0 शिवा मिश्रा एवं प्रान्त कार्यालय प्रभारी बृजेश कटियार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

स्थानीय प्रशासन की ओर से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा, जिला समाज कल्याण विकास अधिकारी सुश्री शालिनी, अधीक्षक कारागार मो0 अकरम तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष सदर का पाथेय प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में दिव्यांग जनों की प्रचुर भागीदारी ने आयोजकों का ही नहीं अपितु अधिकारियों का भी मनोबल बढ़ाया। सभी उत्साहित एवं गदगद दिखे, पधारे सभी अतिथियों ने सफल आयोजन के लिए आयोजक मण्डल की पीठ थपथपाई ।

सक्षम के ब्रांड एम्बेसडर सूरदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कमला कान्त जी ने किया, साथ ही उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन को गतिमान किया।

दिव्यांग जन अधिकारी ने उपस्थित दिव्यांग जनों से प्रत्यक्ष भेंट कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी से उन्हें अवगत कराया और उनकी समस्याओं को सुना और यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

समाज कल्याण अधिकारी विकास सुश्री शालिनी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि वे और उनका विभाग दिव्यांग जनों की सेवा एवं स्वावलम्बन के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।

जिला कारागार अधीक्षक मो0 अकरम खान ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि सक्षम इस जनपद में दिव्यांग जनों की सेवा एवं स्वावलम्बन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण  कार्य कर रहा है और यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष सदर ने भी दिव्यांग जनों को सम्बोधित करते हुए शासन की दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशीलता की जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी भी दिव्यांग जन को जिला चिकित्सालय में कोई असुविधा हो तो वह हर समय निदान हेतु उपलब्ध रहेंगे।
उपरोक्त अवसर पर समाज सेवी अशोक तपस्वी, डॉ शनि कपूर, डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी इत्यादि कई प्रबुद्ध जनों ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं दिव्यांग जनों तथा दिव्यांग मित्रों को सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए समापन की घोषणा की।