Advertisement

Main Ad

समय से पूर्व विद्यालय में किया अवकाश

फतेहपुर चक्र न्यूज, फतेहपुर 
समय से पूर्व विद्यालय में किया अवकाश 
(रामबरन सिंह, संवाददाता फतेहपुर)
कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समय पूर्ण होने से 25 मिनट पहले बच्चों की कर दी छुट्टी

शिक्षा विभाग की लापरवाही आई सामने समय पूर्ण होने से पहले कर दी विद्यालय की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह   शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं,  वहीं  फतेहपुर जनपद एक कम्पोजिट विद्यालय सिमौर के प्रधानाचार्य  02 बजकर 35 मिनट मे ही  1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टी कर दी।  

जब फतेहपुर चक्र  न्यूज़ टीम ने विद्यालय परिसर के अंदर पहुंचकर प्रधानाचार्य  से  बातचीत करने के दौरान प्रधानाचार्य से जानना चाहा कि आखिर समय से पहले आपने छुट्टी क्यों कर दी बच्चों की। तभी प्रधानाचार्य जी ने बताया की आज 25 मिनट पहले छुट्टी कर दी है, वहीं प्रधानाचार्य जी द्वारा बताया गया कि मेरे स्टाफ में 10 अध्यापक हैं जिनमें से 8 अध्यापक उपस्थित रहे हैं, 1 अध्यापक  मेडिकल में  हैं और 1 अध्यापक  बीआरसी में टीएलएम कार्यशाला में ट्रेनिंग पर हैं। उपस्थित  8 अध्यापकों में 4 अध्यापक  घर चले गए हैं तथा जिसमें से 4 अध्यापक  उपस्थित हैं।
घर जाने वाले अध्यापकों में आकाश गुप्ता, सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, संगीता गुप्ता, दो बजकर 45 मिनट पर घर चले गए हैं।

खंड शिक्षा  अधिकारी, बहुआ से  इस घटनाक्रम  पर बात करने पर उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।