रायबरेली डीह कोतवाली क्षेत्र के मोहगवा ग्राम सभा में घूर लगाने के विवाद में दो पक्षों में हुई मार पीट हों गई मार पीट में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
दबंगों ने अपने घूर पर ही डाल रहे थे गोबर वाले परिवार पर हमला दिया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगवा निवासी राजेश शुक्ला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पुत्र अंशू शुक्ला सुबह अपने घर पर गोबर डालने गया था तभी पड़ोसी माता फेर पांडे ने घूर डालने से मना किया जिसपर राजेश शुक्ला ने माता फेर से घूर क्यो ना डाला जाये का कारण पूछा जिसपर माता फेर संतोष पाण्डेय पूनम पांडे वा आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से मेरे ऊपर व मेरे बेटे पर हमला कर दिया मार पीट की चीख पुकार को जब मेरी पत्नी ने सुना तो मेरी पत्नी बीच में बचाव करने दौडी तो उस पर भी बिपक्ष्छी लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया मार पीट में राजेश शुक्ला अंशू शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए अवस्था में उन्हें सीएचसी लें जाया गया जहां पर डांक्टरो ने हालत गंभीर देखते हुए घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं दूसरी पक्ष में कुछ लोगों को चोट लगने की खबर सामने आई