Advertisement

Main Ad

यूपी लॉक डाउन का निर्देश मिलते ही पुलिस ने बंद कराई दुकाने

फतेहपुर चक्र, बिन्दकी फतेहपुर 


यूपी लॉक डाउन का निर्देश मिलते ही पुलिस ने बंद कराई दुकाने
लोगों से घरों में जाने के दिए गए आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27 मार्च तक लाख डाउन किए जाने का निर्देश मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस ने पैदल मार्च किया गाड़ी से एनाउन्स भी किया। दुकानदारों से तुरंत दुकानें बंद करने की बात कही । सड़क में घूम रहे लोगों को तुरंत घर जाने की बात कही थोड़ी ही देर बाद सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा।
          उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा को रोना महामारी के संक्रमण में काबू के लिए 27 मार्च तक उत्तर प्रदेश लाकडाउन उनकी घोषणा करते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। नगर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने पैदल मार्च किया। भारी पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गो में घूमने और दुकानदारों को निर्देश दिया। कि वह तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दें घरों को वापस चले जाएं यही नहीं सड़कों पर चल रहे लोगों को भी आदेश दिया गया कि वह तुरंत घरों में चले जाएं और 27 मार्च की रात तक घरों से बाहर मत मिले। ताकि कोरोनावायरस का चक्कर टूट सके कोरोना संक्रमण को लेकर लोग राहत महसूस कर सकें पुलिस का आदेश मिलते ही सड़कों में सन्नाटा छाने लगा लोग अपने दुकानों को बंद कर घरों को चले गए।