Advertisement

Main Ad

विभिन्न देशों में मस्जिदों में नमाज पर लगी रोक

फतेहपुर चक्र, सऊदी अरब


 विभिन्न देशों में मस्जिदों में नमाज पर लगी रोक


बड़ी खबर सऊदी अरब से है जहां की सरकार ने अगले 4 हफ्तों के लिए मस्जिदों में नमाज़ के लिए आने और पाबंदी लगा दी है। सरकार ने कहा है कि जुमे की नमाज़ सहित बाक़ी 5 टाइम की नमाज़ों के लिए लोग मस्जिदों में न आएं। बल्कि नमाज़ अपने घरों में ही अदा करें। मक्का में मस्जिद हरम और मदीने में मस्जिद ए नबवी में भी नमाज़ियों को बहुत सीमित कर दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते और वायरस को फैलने से रोकने के लिए ये कदम सरकार ने उठाये हैं। वहीं यू ए ई में भी नमाज़ियों को मस्जिदों में आने से मना किया गया है और अपने घरों में रहकर नमाज़ पढ़ने की हिदायत दी गई है।