Advertisement

Main Ad

तबलीगी जमात के मौलाना के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएगी दिल्ली सरकार

फतेहपुर चक्र, दिल्ली 


तबलीगी जमात के मौलाना के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएगी दिल्ली सरकार


दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के सेंटर (मरकज) के मौलाना के खिलाफ केजरीवाल सरकार एफआईआर दर्ज कराएगी. तबलीगी जमात के सेंटर से रविवार को दिल्ली के LNJP अस्पताल में 34 लोगों को जांच के लिए लाया गया और सभी कोरोना संक्रमण के संदिग्ध बताए जा रहे हैं. इसमें एक 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. वो तमिलनाडु का रहने वाला था. इसके बाद ये मामले तूल पकड़ा और अब दिल्ली सरकार कार्रवाई करने की तैयारी में है।


कोरोना वायरस के खतरों के बीच इन तबलीगी जमातों के एक शहर से दूसरे शहर में जाने से खतरा और बढ़ गया है. इसी कड़ी में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के केंद्र में लोग एकजुट हुए थे, जिसके चलते देशभर में लोग चिंतित हो गए हैं।


 निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का सेंटर होने के चलते देश ही नहीं पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं. इसके बाद उन्हें अलग-अलग समूहों में विभिन्न शहरों और कस्बों की इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए भेजा जाता है।