Advertisement

Main Ad

शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फतेहपुर चक्र, कुशीनगर 


शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


घर बैठे ले हिस्सा, जीते इनाम प्रतियोगिता


 मण्डलीय शिक्षा विभाग गोरखपुर की अनूठी पहल


 गोरखपुर मण्डल के छात्र छात्राओं के लिए मण्डलीय शिक्षा विभाग ने आयोजित किया ऑनलाइन प्रतियोगिता



मण्डलीय शिक्षा विभाग ने लॉक डाउन में अभिभावकों की परेशानी व बच्चों को बोरिंग से बचाने के लिए एक अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में लेखन, पेंटिंग, निबन्ध, ड्राइंग, कविता में रुचि रखने वाले  छात्र छात्राएं ऑनलाइन प्रतिभाग कर सकते हैं। बाद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।
    गोरखपुर मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक मण्डलीय शिक्षा योगेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लाकडाउन के दौरान बच्चों को अनुशासित रखते हुए उन्हें रचनात्मक कार्यो के लिए प्रेरित करना है। इसके अंतर्गत कोरोना को हराना है, भारत से भगाना हैं थीम पर लेखन, पेंटिंग, निबन्ध, ड्राइंग, कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। निबंध प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के लिए होगी,इसमें प्रतिभागी को  अधिकतम 700 शब्दो मे हिंदी या अंग्रेजी दोनों विषय में अपना लेख भेजना होगा। ड्राइंग, पेंटिंग तथा कविता व लेखन प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोरखपुर मण्डल के सभी बोर्ड के छात्र छात्राएं घर बैठे हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें 5 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक अपनी प्रविष्ठियां jdgkp12345@gmail.com पर भेजनी होगी। प्रविष्टि भेजने का प्रारूप में सबसे पहले नाम, विद्यालय का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, निबन्ध लेखन पेंटिंग, फोटोग्राफ व कविता फोटोग्राफ वीडियोग्राफ क्रमवार होगा। प्रत्येक प्रतियोगिता में चयनित 50 विद्यार्थियों को  द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, फिर उसमें अंतिम चरण की प्रतियोगिता में 10-10  छात्र छात्राओं का चयन किया जायेगा। और अंतिम रूप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता की पंच लाइन देश की सेवा पढ़कर करेंगे, कोरोना से लड़कर करेंगे रखी गयी हैं।