Advertisement

Main Ad

सैंया भए कोतवाल दुकान चोरी कर हुए मालामाल

फतेहपुर चक्र,  चौबारा फतेहपुर 


सैंया भए कोतवाल दुकान चोरी कर हुए मालामाल



चौकी के चंद कदमो दूर चोरो ने दुकान को लूटा, गश्त के नाम पर फोटो खींच कर खानापूर्ति।


 जनपद चौड़गरा कस्बे के लिए एक बहुत ही पुरानी कहावत है सैंया भए कोतवाल दुकान में चोरी कर चोर हुए मालामाल। इस कहावत का पढ़कर ही सारा अर्थ समझ में आ जाता है  परंतु फिर भी इन दिनों चौडगरा पुलिस कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही है। परंतु चौड़गरा पुलिस चौकी के पीछे कुछ चंद कदमों दूर लगभग 50 हजार रुपये की जुआ की फड सज रही है। परन्तु पुलिस अंजान बनी हुई है। पुलिस के पहुंचने से पहले अभियुक्त फड छोडकर फरार हो जाते है। क्या अभियुक्तों को पुलिस के पहुंचने की भनक पहले ही लग जाती है या सूत्रों की मानें तो चौकी में तैनात सिपाही इस काले कारोबार का मैन सरगना माना जाता है। तो वही चौडगरा कस्बे में चौडगरा चौकी में कुछ प्राइवेट कर्मचारी कुछ चुनिंदा दुकानदारों से अपने हिस्से का चांदी के चढ़ावा ले कर  काले कारोबार की दुकान में संचालित करातै हैं। तो वही पीआरवी   2 दिन पहले समझौते के नाम पर दोनों पक्षों से चांदी का चढ़ावा लेती है। ताजा मामला आज  बीती रात को  चोरों ने  एक कॉस्मेटिक की दुकान को अपना निशाना बनाया । परंतु प्रशासन की मानें तो  पुलिस तो रात भर गश्त करती रहती है तो सोचने वाली बात है कि चोरों ने आखिरकार पुलिस की नाक के नीचे से दुकान को कैसे लूट लिया। तो वही हाल है। सैंया भए कोतवाल दुकान चोरी कर हुए मालामाल । चोरों नेे इस चोरी को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन की रात्रि गश्त के नाम पर सवालिया निशान खड़ेेेे कर दिए हैं। परंतुु सोचने वाली बात यह है कि क्या पुलिस प्रशासन प्रशासन रात में गश्त न कर खर्राटे मार सोती है। अगर रात में गश्त करती है तो चोरों ने आखिरकार दुकान को कैसे लूट लिया। जब दिन  मे चौडगरा पुलिस गश्त के नाम पर फोटो खींच कर खानापूर्ति कर वाहवाही लूटी है। तो जाहिर सी बात है रात में भी यही हाल होगा सूत्रो की माने तो मिली जानकारी के अनुसार रात मे पुलिस तो रात मे मिट्टी के खनन मे मस्त रही है। तो चोर चोरी नहीं करेंगे तो क्या करेंगे जाहिर सी बात है सैंया भए कोतवाल दुकान चोरी कर हो जाओ मालामाल। अब यह देखना होगा कि आखिरकार अपराधी कब होगे सलाखों के पीछे या हमेशा होती रहेंगी चौडगरा कस्बे में चोरियां।