Advertisement

Main Ad

पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में आधा वेतन दान किया

फतेहपुर चक्र,  कुशीनगर 


पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में आधा वेतन दान किया


एसपी को पत्र लिखकर किया संस्तुति का आग्रह, देश मे कोरोना वायरस कोविड - 19 से बचाव को लेकर लागू लॉक डाउन के बाद आम जनता को परेशानियों से बचाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी, प्रबुद्धजन, समाजसेवी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह ने मार्च माह का अपना आधा वेतन कोरोना प्रधानमंत्री कोष में प्रभावित लोगों की जरूरतों की मदद के लिए दिया है।
जांबाज , सहृदय, मृदुभाषी व मिलनसार कसया के क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार मिश्रा को लिखे अपने पत्र में निवेदन किया है कि देश मे चल रहे कोरोना वायरस को लेकर 21 दिन के एलर्ट लॉक डाउन की स्थितियों से निबटने के लिए बने प्रधानमंत्री राहत कोष में उनके मार्च माह का आधा वेतन दान के लिए संस्तुति की जाय। जिससे मजदूरों, सफाईकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों व जरूरी सुबिधा में सहयोग हो सके। सीओ श्री सिंह पडरौना, तमकुहीराज सर्किल में बतौर क्षत्राधिकारी पद पर सफलता पूर्वक सेवा चुके हैं।