Advertisement

Main Ad

पुलिस प्रशासन लगा होने के बावजूद भी पीरनपुर रोड में दिख रहा है धड़ल्ले से मादक पदार्थ

फतेहपुर चक्र, फतेहपुर 


पुलिस प्रशासन लगा होने के बावजूद भी पीरनपुर रोड में दिख रहा है धड़ल्ले से मादक पदार्थ


मादक पदार्थ खरीददारों को नहीं है कोरोना वायरस का डर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए कर्फ्यू का ऐलान किया है उन्होंने बताया कि। देश इस समय गंभीर बीमारियां का शिकार हो रहा है इस बीमारी से बचाव का मात्र एक ही उपचार है कि लोग बाग अपने घरों से बाहर ना निकले। उनके इस कर्फ्यू का असर भले ही अन्य जनपदों में हो रहा हो किंतु जनपद फतेहपुर में का बाजार इस समय चर्चा का विषय बना चाहे सब्जी की दुकान हो या मेडिकल स्टोर पर सुबह से ही लाइने लगना शुरू हो जाती है। हालांकि यह तो जरूरतमंद सामान है इनके लिए तो देश के प्रधानमंत्री ने भी समय सीमा निर्धारित की है। पर शहर के पीरनपुर रोड में इस समय मादक पदार्थ की बिक्री जोरों पर है। शहर के अन्य देसी अंग्रेजी बियर और भांग की दुकानें बंद है। पर वही पीरनपुर रोड स्थित डब्बू के यहां सुबह से ही मादक पदार्थ लेने वालों की लाइन लग रही है। वही मादक पदार्थ विक्रेता का कहना है कि देश में कर्फ्यू लग सकता है लेकिन मादक पदार्थ की बिक्री पर कर कर्फ्यू नहीं लग सकता। हालांकि
सुबह से ही मादक पदार्थ लेने वालों की लाइने लगी हो हर व्यक्ति घर से बीमारी का बहाना करके निकल रहा है और शहर के पीरनपुर रोड में जाकर मादक पदार्थ की खरीदारी कर रहा है। अब क्या ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन की नजर इन मादक पदार्थ बेचने वालों के ऊपर नहीं पड़ रही। या फिर जान कर भी अंजान बने हुए। क्या लोगों को कोरोनावायरस जैसी बीमारी से डर नहीं लगता। या फिर जान-बूझकर लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।