Advertisement

Main Ad

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बिन्दकी  क्षेत्र का भ्रमण

फतेहपुर चक्र, बिन्दकी फतेहपुर 


प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बिन्दकी  क्षेत्र का भ्रमण


आज दिनांक 27/3/ 2020 को जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा तहसील बिंदकी क्षेत्र में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन के अनुपालन तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण किया गया।


 इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली परिसर बिंदकी में उप जिलाधिकारी, बिंदकी पुलिस उपाधीक्षक बिंदकी, नगर पालिका अधिकारी, मंडी सचिव बिंदकी, थोक विक्रेता, दवा विक्रेता आदि  उपस्थित रहे ।समीक्षा बैठक के दौरान निम्न निर्देश दिए गए -


तहसील क्षेत्र में लॉक डॉउन का अनुपालन क्षेत्र वासियों द्वारा किया जा रहा है ।


 तहसील क्षेत्र में सब्जी एवं दूध विक्रेताओं से होम डिलीवरी के माध्यम से निर्बाध आपूर्ति  सुनिश्चित की जाए। बिंदकी नगर में होम डिलीवरी हेतु वार्ड वार वेंडरों का कार्यक्षेत्र वितरण किया गया है।


मंडी परिसर -बिंदकी में सामान्य जन को प्रवेश नहीं करने दिया जाए, इसके स्थान पर विभिन्न थोक एवं फुटकर विक्रेता सामाजिक दूरी डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए नगर एवं ग्राम के अन्य कस्बा क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित करें।


मलवा औद्योगिक क्षेत्र में केवल आवश्यक  वस्तुओं की  फैक्ट्रियां न्यूनतम मजदूरों कि उपस्थिति में संचालित रहेगी।


 किंतु इस दौरान संचालकों द्वारा फैक्ट्री परिसर में मजदूरों को सामाजिक दूरी, हैंड वॉशिंग, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा भोजन की उपलब्धता  सुनिश्चित करेंगे। उप जिलाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से ऐसे फैक्ट्री संचालक अपनी समस्या का समाधान करेंगे।


ऐसे थोक दवा विक्रेता, जो कि कानपुर से दवा की आपूर्ति चाहते हैं, उप जिलाधिकारी के माध्यम से पास द्वारा कानपुर से दवा प्राप्त कर सकेगें।


दिनांक 31/3/2020 तक समस्त उचित दर विक्रेता अपने कोटे का खाद्यान्न का उठान सुनिश्चित करेंगे, ताकि 1 अप्रैल से सभी व्यक्तियों को सुरक्षित रूप में खाद्यान्न का वितरण कराया जा सके।


 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गई कि सभी लोग सपरिवार लॉक डॉउन का अनुपालन करते हुए घरों में  सुरक्षित रहें।


उन्होंने बताया कि वायरस कोरोना वायरस के लक्षण प्रदर्शित होने में 0 से 14 दिन लगते हैं , इस दौरान लाकडाउन का पूरी तरह अनुपालन ना करने वाले  विशेष रूप से युवा एक कोरोना वायरस कैरियर के रूप में सबसे पहले  परिवार के उम्रदराज सदस्यों को वायरस से संक्रमित कर सकते है ।                      उन्होंने लोगों से अपील कि --                            मास्क का अनावश्यक प्रयोग ना करें। 
परिवार के सभी लोग नियमित रूप से हैंड वॉश करते रहें ।
साबुन आदि से हैंड वॉश करना सैनिटाइजर जितना ही सुरक्षित है ।अतएव अनावश्यक सैनिटाइजर का प्रयोग ना करें।
खांसते एवं खींचते वक्त रुमाल से अपने मुंह को ढके।
सार्वजनिक स्थान पर ना जाए तथा अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें।