Advertisement

Main Ad

फतेहपुर पुलिस का आज का प्रगति पत्रक

फतेहपुर चक्र, फतेहपुर


फतेहपुर पुलिस का आज का प्रगति पत्रक


1. शांति भंग 151 सीआरपीसी की कार्यवाहीः- शांति भंग की आशंका जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 18 लोगों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाः--


1. थाना कोतवाली से 05 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


2. थाना खखरेरु से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


3. थाना सु0 घोष से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


4. थाना कल्यानपुर से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


5. थाना गाजीपुर से 04 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


6. थाना थरियांव से 03 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


2. यातायात परिणामः--  


09 वाहन से 4000 शमन शुल्क, 28 वाहन का चालान व 01 वाहन सीज किया गया।


3. वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारीः—


1. थाना कोतवाली से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।


2. थाना धाता से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।  


3. थाना जहानाबाद से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।


4. थाना खागा से 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।


5. थाना किशनपुर से 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।


6. थाना बिन्दकी से 03 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।


4. सराहनीय कार्यः--


1. दिनांक 19.03.2020 को थाना धाता से एक नफर अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 39/2020 धारा 379/411 भादवि से संबंधित अभियुक्त पप्पू उर्फ लुक्खा  पुत्र कंधई निवासी तुलसीपुर थाना धाता जनपद फतेहपुर को चोरी की गई साइकिल बरामद कर गिरफ्तार कर सक्षम माननीय न्यायालय भेजा गया ।


2. आज दिनांक 19.03.2020 को थाना जहानाबाद से  कस्बा जहानाबाद प्रभारी श्री विवेक यादव अपने हमराही फोर्स के साथ कस्बा में मौजूद थे, कि मुखबिर ने सूचना दिया कि अष्टभुजी पतली देवी मंदिर के पास शाहरुख जो कस्बा का रहने वाला है, मौजूद है, जिसके पास नाजायज बम है इस सूचना पर विश्वास करके कस्बा प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंचकर उपरोक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम शाहरुख पुत्र फैयाज निवासी कसौड़ा कस्बा जहानाबाद थाना जहानाबाद बताया। जिसके जामा तलाशी लेने पर उसके पास दो नाजायज जिन्दा देशी बम मिले मौके पर मोटरसाइकिल का कागजात मांगने पर नहीं दिखा सका जिसको एमवी एक्ट में अलग से सीज कर दिया गया। उपरोक्त व्यक्ति थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 2/20 गोवध निवारण अधिनियम में पहले से वांछित है जिसका चालान न्यायालय किया गया।


3. दिनांक 19.03.2020 को थाना कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा मु0अ0स0 96/2020 धारा 379 भादवि का वांछित अभियुक्त मो0 शकील उर्फ बबलू पुत्र अब्दुल मजीद निवासी रमईपुर थाना बिधुनू कानपुर नगर हाल पता उधन्नापुर नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम गांजा, चोरी  के 2000 रु0 नगद व चोरी का एक अदद मोबाइल बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 166/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।


4. दिनांक 19.03.2020 को थाना जहानाबाद से उ0नि0 श्री विवेक कुमार यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त दानिश अली पुत्र सगीर अली निवासी बजरिया कसौड़ा कस्बा कोड़ा थाना जहानाबाद के कब्जे से 01 अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 46/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।