Advertisement

Main Ad

फतेहपुर जनपद पुलिस गुड वर्क

फतेहपुर चक्र, फतेहपुर 


फतेहपुर जनपद पुलिस गुड वर्क


1. शांति भंग 151 सीआरपीसी की कार्यवाहीः- शांति भंग की आशंका जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 30 लोगों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाः-


1. थाना कोतवाली से 06 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


2. थाना मलवां से 05 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


3. थाना कल्यानपुर से 05 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


4. थाना सु0 घोष से 01 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


5. थाना औंग से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


6. थाना ललौली से 01 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


7. थाना गाजीपुर से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


8. थाना हथगांव से 01 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


9. थाना असोथर से 07 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।


2. यातायात परिणामः--   


13 वाहन से 11300 समन शुल्क, 73 वाहन का चालान किया गया। 


3. वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारीः--


1. थाना थरियांव से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।


2. थाना गाजीपुर से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। 


3. थाना मलवां से 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार। 


4. सराहनीय कार्यः--


1. दिनांक 07.03.2020 को थाना खखरेरु से उ0नि0 श्री प्रभुनाथ यादव द्वारा अभियुक्त नरेश लोधी पुत्र स्व0 संतोष लोधी निवासी ग्राम उमरा थाना खखरेरु जनपद फतेहपुर के कब्जे स 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 23/2020 धारा3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।


2. दिनांक 06.03.2020 को थाना खखरेरु से उ0नि0 श्री शैलेश यादव द्वारा अभियुक्त गुरु प्रसाद कोरी पुत्र स्व0 बाबूलाल कोरी निवासी नकदीपुर मजरे रतनपुर थाना खखरेरु जनपद फतेहपुर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 22/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।


3. दिनांक 07.03.2020 को थाना थरियांव से उ0नि0 श्री प्रशांत कटियार प्रभारी चौकी हसवा द्वारा मु0अ0स0 43/2020 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त परशुराम पुत्र रतनलाल निवासी सवारियां थाना लम्बाहरि सिंह जिला टोंक राजस्थान को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। 


4. दिनांक 07.03.2020 को थाना गाजीपुर से उ0नि0 श्री उमाशंकर सिंह द्वारा मु0अ0सं0 45/2020 धारा 376/506 भादवि व 3(2)V  sc/st act से सम्बन्धित अभियुक्त आमिर खान उर्फ बहुरा पुत्र उस्मान खान निवासी गमहरि थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।


5. दिनांक 07.03.2020 को थाना हुसैनगंज से उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार चक्रवर्ती द्वारा अभियुक्त जागेश्वर पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राम फरीदपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 42/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।