Advertisement

Main Ad

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए तहसीलदार ने सीएचसी का किया निरीक्षण

फतेहपुर चक्र,  बिन्दकी फतेहपुर 


कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए तहसीलदार ने सीएचसी का किया निरीक्षण
साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने और कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की हिदायत, अनुपस्थित कई चिकित्सकों व कर्मचारियों को दी हिदायत। पूरे देश और समाज में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे। इसी के चलते मंगलवार को अचानक तहसीलदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, उनके पहुचते ही हड़कंप मच गया। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा तथा कोरोनावायरस के चलते मौजूद चिकित्सकों और कर्मचारियों को बेहतर व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
          जानकारी के अनुसार तहसीलदार गणेश सिंह यादव अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो हड़कंप मच गया। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा जो भी चिकित्सक और कर्मचारी अनुपस्थित थे। उनके बारे में पूछताछ किया। मौजूद चिकित्सक डॉ अभय पटेल सिंह को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के चलते पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें। जो भी बाहर से लोग आए हैं उनके लिए अलग काउंटर बनाया जाए ताकि सामान्य लोगों से उन्हें अलग रखा जाए और उनका परीक्षण किया जाए तहसीलदार ने कहा कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहतर होना चाहिए। जब अस्पताल सफाई होगा। तभी मरीजों की भी बेहतर इलाज किया जा सकता है। उधर अस्पताल आए तमाम मरीजों को उन्होंने कहा कि जो लोग भी बाहर से आए हैं वह एक काउंटर बनाया गया है।