फतेहपुर चक्र, वाराणसी
जिलाधिकारी वाराणसी ने कालाबाजारी को रंगे हाथ पकडा
ग्राहक: आटा क्या किलो है..?
दुकानदार: जी 40 रुपये किलो।
ग्राहक: इतना महंगा क्यों दे रहे हो भैय्या अभी तो जिलाधिकारी साहब बोले है 25 रुपये किलो है आटा।
दुकानदार: तो जाइये आप जिलाधिकारी साहब से ही खरीद लीजिये।
ग्राहक : अच्छा चावल कैसे किलो है..?
दुकानदार: चावल 50 रुपये किलो
ग्राहक: भैय्या बहुत महंगा दे रहे हो कुछ कम कर दो
दुकानदार: अब आप जाकर जिलाधिकारी साहब से ही खरीदिये हम इससे कम में नही दे पायेंगे..।
अब चेतगंज के दुकानदारों को क्या पता था कि सामने झोला पकड़े ग्राहक जिलाधिकारी वाराणसी और वरििष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी हैं जो उनके जैसे मुनाफाखोर दुकानदारों के लिये ही भेष बदलकर मार्केट में सब्जी, फल, राशन खरीद कर भाव पता कर रहे थे। भाव पता होने के बाद फिर क्या होना था , वहीं जो आप समझ रहे कालाबाजारी करने वालों की रंगेहाथ गिरफ्तारी।
जनहित में की गयी इस कार्यवाही के लिये काली टी शर्ट में एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी और ग्रे कलर की टी शर्ट में डीएम वाराणसी कौशल राज शर्मा साहब को शहरवासियों की तरफ से बहुत बहुत आभार।