Advertisement

Main Ad

जनता तक सामान पहुंचाने के लिए ऐसा करे दुकानदार

फतेहपुर चक्र,  खागा फतेहपुर 


जनता तक सामान पहुंचाने के लिए ऐसा करे दुकानदार


सोशल मीडिया ग्रुप पर ग्राहकों को जोड़कर सामान पहुंचाए दुकानदार
लॉक डाउन का अनुपालन कराने के साथ ही लोगों को जरुरत का सामान पहुंचाने के लिए आला-अधिकारियों ने होमवर्क किया है। सीओ अंशुमान मिश्र ने बताया की किराना की दुकानों में किसी भी दशा में भीड़ नहीं लगेगी। किराना दुकानदार अपने ग्राहकों के नाम, मोबाइल नंबर लेकर सोशल मीडिया ग्रुप तैयार कर लें। ग्राहकों से लिए गए आर्डर का सामान पहुंचाने के लिए यदि किसी दुकानदार को बाइक, ई-रिक्शा, टेंपो या फिर ठेलिया की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए वाहन की इजाजत प्रदान की जाएगी। सीओ ने बताया कि दवा दुकानों को नियमित तौर पर खोलने की छूट दी गई है। दूध की दुकानों को नियत समय तक खोला जाएगा। दूध विक्रेताओं के नाम, मोबाइल नंबर वाली सूची जारी की जा चुकी है। अपने क्षेत्र के दूध विक्रेता से संपर्क करके लोग जरिए मोबाइल आर्डर देकर घर बैठे जरूरत का दूध मंगवा सकते हैं। सब्जी की स्थायी दुकानें नहीं लगेंगी। घरों तक सब्जी पहुंचाने के लिए ठेला दुकानदारों को प्रशासन अनुमति प्रदान करेगा। इसके लिए देर रात तक योजना बनकर तैयार हो जाएगी। थोक मंडी से सब्जी, फल की खरीददारी करके फुटकर दुकानदार इसे लोगों के घर-घर तक पहुंचाएंगे। खागा सीओ ने बताया कि भीड़ समाप्त करने तथा लोगों को घरों पर ही सुरक्षित रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से पेश आएगीव मुकदमा भी पंजीकृत हो सकता है।