Advertisement

Main Ad

होली पर्व के मद्देनजर आज पिपराईच थाने पर पीस मीटिंग का आयोजन किया गया

फतेहपुर चक्र, पिपराइच


होली पर्व के मद्देनजर आज पिपराईच थाने पर पीस मीटिंग का आयोजन किया गया


आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व को मानये-- एसपी नार्थ अरबिंद कुमार पाण्डेय


होली पर्व पर उत्पात मचाने वाले को पुलिस कड़ाई से पेश आएगी-- सुधीर कुमार सिंह( इंस्पेक्टर पिपराईच


एसएसपी सुनील गुप्ता के निर्देश पर आज पिपराईच थाना परिसर में होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पिपराईच थाने पर पीस मीटिंग का आयोजन  किया गया । ताकि लोग आपसी सौहार्द कायम करते हुए  होली के पर्व को मनाये और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल ऐसे पेश करे कि इसका संदेश  पिपराईच के कोने कोने तक पहुचे।
 जिसकी अध्यक्षता पिपराईच थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने किया।
 पीस मीटिंग में तमाम सम्भ्रांत लोगो के  साथ क्षेत्र  के नागरिक, ग्राम प्रधान , सभासद लोगो को आमंत्रित किया गया था । सभी से होली पर्व पर विशेष सहयोग की अपील की गई, साथ ही  पिपराईच थाने क्षेत्र के जितने भी लोग आए थे । उन सभी को ये भी कहा गया कि पुलिस आम जनमानस के साथ हर वक्त मौजूद है , कही पर भी किसी प्रकार की समस्या होने पर फौरन पुलिस से संपर्क करे। पिपराईच पुलिस 24 घण्टे क्षेत्र की जनता के लिए काम कर रही है। पिपराईच थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग हर बार की तरह इस बार भी आपसी सौहार्दय की मिसाल पेश करते हुए होली पर्व को मनाये। वही  प्रभारी महोदय ने कहा कि  होली पर्व पर शराब पीकर सड़को पर हुड़दंग मचाने वालो से पुलिस कड़ाई से निपटेगी किसी भी प्रकार का उपद्रव उत्पात मचाने वालो के साथ कोई भी रियायत नही की जाएगी इस लिए शांति और आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व को मानये। 
इस अवसर पर एस एस आई जगदीप मलिक, एस आई विजय कुमार गौंड, राकेश यादव, ज्ञानप्रकाश शुक्ला, संजय सिंह यादव, उदय शंकर द्विवेदी, आशीष सिंह, दिग्विजयसिंह परमार, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, रामबहादुर, विवेक रंजन, विजय कुमार यादव, चेयरमैन जितेंद्र जायसवाल, सभासद रितेश पाण्डेय, व्यासमुनि गुप्ता, खुर्शीद अंसारी, हरिओम जायसवाल, पूर्व सभासद शुमेश्वर प्रसाद, पूर्व सभासद रमजान अली, ग्राम प्रधानगण व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।