फतेहपुर चक्र, बिन्दकी फतेहपुर
हैंडवॉश सेंटर का चेयरमैन ने हाथ धुल कर किया शुभारंभ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सीएचसी तथा तहसील गेट में बनाए गए सेंटर
हाथ धुलने और तौलिया से साफ करने के बाद ही लोग जाएंगे अंदर।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं ।इसी के चलते नगर पालिका परिषद द्वारा हैंड वास सेंटर बनाए गए जिसका शुभारंभ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने स्वयं हाथ धुल कर किया। हैंड वास सेंटर में हाथ धुलने तथा तोलिया से साफ करने के बाद ही लोग अन्य कार्य कर सकेंगे।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते नगर पालिका परिषद द्वारा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा तहसील गेट के पास हैंड वॉश सेंटर चालू किए गए हैं ।दोनों सेंटरों का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने स्वयं हाथ धुल कर और तौलिए से साफ करके किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैंड वॉश सेंटर के शुभारंभ के मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर के अलावा सफाई स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, अवर अभियंता प्रवीण कुमार, जलकल विभाग के कमलेश कुमार के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुनील चौरसिया, डॉक्टर नीरज गुप्ता, डॉ अभय पटेल, फार्मेसिस्ट रमाकांत, बच्छराज, राजकुमार साहू, मुकेश पांडे, योगेश गुप्ता, सत्यम, रोहित पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे उधर तहसील गेट के पास भी हैंड वास सेंटर का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने हाथ धुल कर किया। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह गौतम सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।