फतेहपुर चक्र, लखनऊ
दिल्ली मामले के 95% लोग ट्रेस
अपर मुख्य सचिव होम-इन्फॉर्मेशन अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री जी ने आज 12:30 बजे बैठक की , बैठक में सख्ती करने के निर्देश दिए है ।
दिल्ली की घटना पर भी मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लिया है । एक एक व्यक्ति की जांच कराने का निर्देश मुख्यमंत्री जी ने दिया है ।
शाम 7 बजे मेरठ मंडल और आगरा मण्डल की मुख्यमंत्री आज करेगे बैठक
108 व 102 के कर्मचारियों की जहाँ भी जिस तरह की भी सैलरी बाकी है , उसको पूरा करने के निर्देश दिए है ।
बरेली की घटना का मुख्यमंत्री ने अशिष्ट बताया ।
कम्युनिटी किचन को और तेज़ी से आगे बढ़ाए जाए ।
वाराणसी dm और sp की मुख्यमंत्री ने सराहना की ।
रेट लिस्ट को हर हाल में फॉलो करने के दिये निर्देश ।
दिल्ली की घटना को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है ।
लखनऊ में lockdown को और मजबूत करने के दिये निर्देश...
6079 fir 188 के तहत दर्ज हुई है ।
5250 बैरियर पूरे प्रदेश में लगाये गए है ।
12213 गाड़िया सीज की गई है ।
फल सब्जी का वितरण 35586 गाड़ियों व ढेलों से किया गया है ।
16410 किराना स्टोर के माध्यम से किराना का वितरण किया गया है ।
4लाख 65 हज़ार फाइड पैकेट बाटे गए है ।
692 खान पान व दूध की शिकायत आई थी उनको भी हल किया गया है ।
मुख्यमंत्री ट्विटर हैंडल पर भी आ रही जानकारी पर काम हो रहा , साथ ही मदद भी दी जा रही है ।
दिल्ली मामले में 157 लोगो मे से 95% लोग ट्रेस हो चुके है , शाम तक सभी ट्रेस कर लिए जाएंगे ।