Advertisement

Main Ad

डीआईजी राजेश मोदक ने लोगो से किया घर में रहने की अपील           

फतेहपुर चक्र गोरखपुर 


डीआईजी राजेश मोदक ने लोगो से किया घर में रहने की अपील                                                 गोरखपुर रेंज के डीआईजी राजेश मोदक ने लोगों से हाथ जोड़कर अपील की हैं कि आप लोग अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन सबकी सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, अफवाह न फैलाये और प्रशासन का सहयोग करे, जिससे हम सभी कोरोना से चल रही जंग को जीतकर लोगो के जीवन की रक्षा कर पाएं। उन्होंने कहा कि आवश्यक जरूरी कार्य पड़ने पर ही घर से  निकले । लॉक डाउन का पालन करें। लोग अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले, गोरखपुर परिक्षेत्र के सभी जिलो को शासन की ओर से लॉक डाउन किया गया है एवं धारा 144 भी लागू है । सभी लोग अपने अपने घरों में रहे अनावश्यक इधर उधर ना टहले। जरूरी सामान लेने के लिए एक एक करके बाहर निकले और अपना जरूरी सामान ले करके फिर अपने घर में ही रहे हैं जिससे कोरोना वायरस का चैन को तोड़ा जा सके और भयंकर बीमारी के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में कोरोना सेल गठित की जा चुकी हैं, आवश्यक लक्षण दिखने पर ही सूचित करें, भ्रामक सूचना देने से परहेज करें। उन्होंने बताया कि विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108 व अन्य सेवाओ के लिए 112 पर काल करके सहयोग ले सकते हैं। इसके लिए निर्देश जारी किये गये है।