Advertisement

Main Ad

अमेठी मे कोई भूखा नही रहेगा सांसद ने तैयार की रूप रेखा हर जरूरत मंद के पास पहुचेगी मोदी किट   

फतेहपुर चक्र, अमेठी 


अमेठी मे कोई भूखा नही रहेगा सांसद ने तैयार की रूप रेखा हर जरूरत मंद के पास पहुचेगी मोदी किट                                                            कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्मृति जूबिन इरानी सांसद अमेठी, महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री भारत सरकार ने लॉकडाउन में अपनों की मदद के लिए गांव-गांव राहत सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया है। 


स्मृति के  प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि  सांसद ने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों की सूची मांग कर उन सभी को राशन, सब्जी व दैनिक उपयोग के सामान मुहैया कराने का निर्णय लिया है। जिन्हें अभी तक किसी अन्य माध्यम से मदद नहीं मिली है। सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए कोरोना संक्रमण के समय राहत सामग्री पहुंचाने के लिए मोदी किट के नाम से एक थैला बनवाया है। जिसमें पांच किग्रा चावल, पांच किग्रा आटा, एक किग्रा दाल, ढाई किग्रा आलू, दो सौ ग्राम तेल, 50 ग्राम सब्जी मसाला, 50 ग्राम हल्दी पाउडर व एक किग्रा नामक  रखा गया है। 


श्री गुप्ता ने बताया कि सांसद की पहल पर  उत्थान सेवा संस्थान के लोगो ने गांव गांव वितरण शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी की ओर से संसदीय क्षेत्र के ऐसे परिवारों को तत्काल राशन, सब्जी व दैनिक उपयोग की चीजों की मदद पहुंचाई जा रही है। दीदी अमेठी को लेकर फिक्रमंद है। वह जिला प्रशासन से लगातार सम्पर्क में हैं। आपदा के इस घड़ी में दीदी अपनी अमेठी में किसी को भी भूखे ना रहने देने के संकल्प पर मजबूती से काम कर रही हैं।


 श्री गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन से गांव वार जरूरत मंदों की सूची लेकर उन्हें मदद दी जा रही है। दीदी चाहती है कि उनकी अमेठी में कोई भी कोरोना वायरस की चपेट में ना आने पाए यह तभी संभव है, जब लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें। इस लिए दीदी ने जरूरतमंदों के घर मोदी किट के मध्यम से मदद पहुंचाने का कार्य शुरू करवाया है। पहले दिन  दिनांक 28.3.2020 को संसदीय क्षेत्र के अमेठी ब्लाक में 28 परिवारों को मोदी राहत कीट मुहैया करवाई गई है। संग्रामपुर ब्लाक के गांवों में 22 व भेटुआ ब्लाक के गांवों में 26 परिवारों तक दीदी की ओर से मोदी राहत किट पहुंचाई गई है। संसदीय क्षेत्र के दूसरे गांवों में भी दीदी की ओर से मदद पहुंचाने का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। किसी को भी घबराने व परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।