फतेहपुर चक्र, फतेहपुर
आवश्यक वस्तुओं की कमी पर निम्न नंबरों पर संपर्क करें
जिला पूर्ति अधिकारी फतेहपुर, ने बताया कि जनपद फतेहपुर में कोरोना वाइरस के कारण उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 जवाहर भवन के पत्र दिनाँक 20 मार्च 2020 के अनुपालन में नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं विशेष कर आटा, चावल, दालें, खाद्य तेल, आलू, प्याज व अन्य सब्जियां, नमक, दूध, चाय, माचिस, रसोई गैस, पेट्रोल/डीजल इत्यादि की उचित मूल्य एवं मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में आम जनता को एतदद्वारा सूचित किया जाता है , की उक्त वस्तुओं की उपलब्धता में कमी मूल्य से अधिक मूल्य लिया जाना एवं अन्य कोई आवश्यक वस्तुओं से सम्बंधित सूचना कलेक्ट्रेट स्थित स्थापित कंट्रोल रूम संपर्क नंबर -05180-223012, 9621600674, 9454417876, 9454417876, 9454417863 पर सूचित कर सकते है ।