Advertisement

Main Ad

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का समय हुआ निर्धारण

फतेहपुर चक्र, खागा फतेहपुर 


आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का समय हुआ निर्धारण तहसील प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी की अगुवाई में  तहसीलदार शशिभूषण मिश्र द्वारा  खागा नगरवासियों को सब्जी, दूध, किराना, दवा की होम डिलीवरी हेतु समय हुआ निर्धारित।
आज होम डिलीवरी हेतु सब्जी विक्रताओं (ठेलिया वालों) के व्यापार-मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की देख-रेख में 16 हॉकरों के वार्ड वाइज पास बनाएं गयें, जो नगरवासियों को उचित दर में मोहल्ले-मोहल्ले जाकर सब्जियां उपलब्ध करवाएगें।
आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी व आपूर्ति की समय सारिणी इस प्रकार है:
1- दूध वाले:-सुबह 6 बजे से 9 बजे तक एवं सायंकाल 5 बजे 7 बजे तक।
2- सब्जी वाले:-सुबह-9 बजे से 10:30 बजे तक एवं दोपहर-2 बजे से सायंकाल 4 बजे तक।
3- किराना वाले:-(लाइसेंस बनवाने के बाद)- सुबह-10 बजे से 11 बजे तक एवं सायंकाल-4 बजे से 5 बजे तक, दुकान खोलकर एवं बाकी समय पर अगर किसी उपभोक्ता का उनके मोबाइल पर डिमांड आती है तो किराना व्यवसायी को उनके घर पर होम डिलीवरी करनी पड़ेगी। साथ ही व्यवसायी को अपनी दुकान के सामने आधे-आधे मीटर के गोले 2-2 मीटर के अंतर पर बनाने होंगें, साथ ही किराना व्यवसायी अपनी दुकान में भीड़ भी नहीं लगवाएंगे अन्यथा दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
मेडिकल स्टोर की दुकानों पर समय का कोई भी प्रतिबन्ध नहीं होगा। लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक भी अपनी अपनी दुकानों के सामने आधे-आधे मीटर के गोले 2-2 मीटर के अंतर में बनाने होंगें , साथ दुकानदार अपनी दुकान में भीड़ भी नहीं लगवा सकेंगे अन्यथा की दशा में मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी।