फतेहपुर चक्र, रीठी
31मार्च तक मुहाँस मंदिर बंद
रीठी- कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश वासियो को सतर्कता बरतने के लिए देश के प्रधानमंत्री के आवा्हन पर 20मार्च से 31मार्च तक अन्य धार्मिक स्थलो की भाँति मुहाँस मंदिर को बंद रखने एवं दवाई नही दिये जाने की जानकारी मंदिर के पंडा द्वारा दी गई है।
संकट मोचन धाम मुहाँस के पंडा सरमन लाल पटेल ने हमारे रीठी संवाददाता को फोन पर बताया कि देश मे कोरोना वाइरस के फैलने तथा लोगो का संक्रमक होकर इसकी चपेट मे आना देश के लोगों को नुकसान देय हैं। विगत दिवस देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के व्दारा बताये अनुसार तथा देश के अन्य धार्मिक स्थलो को बंद करने के निर्देश पर मुहाँस मंदिर को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बंद की दिनाँको मे बाहर से आने वाले लोग मंदिर दवा खाने न आवे उनके आने से तथा मंदिर मे भीड होने से इस बीमारी के फैलने का खतरा रीठी क्षेत्रवासियो को हो सकता है स्थानीय नागरिको से भी कार्य में सहयोग करने की अपील की गई है।