Advertisement

Main Ad

सपा ने मृतक के परिजनों को सौपा एक लाख की सहायता राशि

सपा ने मृतक के परिजनों को सौपा एक लाख की सहायता राशि


वाराणसी 06 जनवरी 2020 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ०प्र० के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री मा० श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सपा जिला व महानगर वाराणसी द्वारा विगत दिनों बजरडीहा में एनआरसी व सीएए के विरुद्ध विरोध प्रदर्शित कर रहे लोगो पर पुलिस लाठीचार्ज में मृत 8 वर्षीय बालक सगीर अहमद पुत्र के घर जाकर उसके परिजनों को स्थानीय स्तर पर एक लाख रुपये की अहेतुक सहायता धनराशि प्रदान किया गया।
सपा के नि० जिलाध्यक्ष  डा० पीयूष यादव, नि० महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शालिनि यादव (पूर्व प्रत्याशी लोकसभा), पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धुपचण्डी, पूर्व प्रदेश सचिव मो० इस्तक़बाल कुरैशी, पूर्वप्रदेश सचिव डा० ओ0पी0 सिंह, नि० प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल व राजू यादव, नेता पार्षद दल कमल पटेल , विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव, महिला सभा की नि० महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने उक्त धनराशि परिजनों को सौंपी।
सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को सपा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ०प्र० के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री मा० श्री अखिलेश यादव जी का संदेश देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा सुख दुख में आपके साथ रहेगी।
     इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।
विदित हो कि सपा जिला व महानगर संगठन द्वारा लाठीचार्ज के तुरंत बाद घायलों से ट्रामा सेंटर पहुंच कर उनके स्वास्थ्य व मृत बालक के परिजनों से मिलकर उनकी व्यथा की रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भेजी थी, उक्त घटना का सज्ञान लेते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मा० श्री अखिलेश यादव जी ने प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मा० श्री रामगोविंद चौधरी जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल  29 दिसम्बर को वाराणसी भेजा था जिसने, जिला जेल में निरुद्ध 56 बंदियों से मुलाकात , ट्रामा सेंटर में घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी और मृत बालक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देने के साथ हरसंभव मदद का भरोसा दिया था। जिसके फलस्वरूप उक्त सहायता राशि मृतक के परिजनों को देने का निर्देश सपा के राष्टीय अध्यक्ष जी के द्वारा दिया गया ।