Advertisement

Main Ad

कोलकाता में भारत का पहला डे नाइट टेस्ट

भारतीय ज़मीन पर पहला डे नाइट टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. ये भारत-बांग्लादेश टेस्ट सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला होगा.


बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने डे नाइट टेस्ट खेलने के लिए रज़ामंदी देने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और टीम को शुक्रिया कहा है. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी धन्यवाद दिया है.


सौरव गांगुली ने कहा, "मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि इडेन गार्डन्स में पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और उनकी टीम को इतनी कम अवधि के दौरान गुजारिश मंजूर करने के लिए शुक्रिया कहता हूं. मैं भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं |